रांची (विशेष संवाददाता). विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बिरसा कृषि विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने घूम-घूम कर छह दिन में अब तक 646 गांवों में 63,207 किसानों को नवीनतम कृषि एवं पशुपालन तकनीक से अवगत कराया है और राज्य व केंद्र सरकार की किसान कल्याण योजनाओं के प्रति जागरूक किया है.
बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने बताया कि 29 मई से प्रारंभ हुआ यह अभियान 12 जून 2025 तक चलेगा. अभियान के तहत 16 जिलों में 36 टीमों का गठन किया गया है. इनमें विवि के कृषि विज्ञान केंद्रों के 56 वैज्ञानिक, विवि के मुख्यालय, कॉलेजों एवं क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों से 24 वैज्ञानिक, झारखंड में अवस्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थानों से 29 वैज्ञानिक एवं राज्य सरकार के कृषि विभाग एवं संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तर के 78 पदाधिकारी शामिल हैं. हर टीम प्रतिदिन तीन गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. विवि स्तर पर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ रेखा सिन्हा एवं नोडल पदाधिकारी डॉ बीके अग्रवाल अभियान की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.सरकार की योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
वैज्ञानिकों द्वारा केंद्र एवं झारखंड सरकार की कृषि से संबंधित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पारंपरिक कृषि विकास योजना, कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन, कृषि विस्तार पर उप मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेट मिशन योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, झारखंड किसान समृद्धि योजना, बिरसा बीज उत्पादन एवं फल विस्तार योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है