23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : स्वीकृति के अभाव में 700 करोड़ की सड़क योजना अधर में

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आदिम जनजातियों के क्षेत्रों में रोड नेटवर्क विकसित करना है.

रांची. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आदिम जनजातियों के क्षेत्रों में रोड नेटवर्क विकसित करने की योजना है. झारखंड में यह योजना आगे नहीं बढ़ पा रही है. पूरे देश में प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश पर चलायी जाने वाली इस योजना से मिलीं सड़कों की स्वीकृति यहां नहीं हो पा रही है. ऐसे में योजना का पैसा यहां पड़ा हुआ है. भारत सरकार ने योजना के तहत 700 करोड़ की सड़कें झारखंड को दी है. इससे 780 किमी की 269 सड़कें बननी है. सारी सड़कें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बननी है, जहां आदिम जनजाति रहते हैं. उनके गांवों में रोड नेटवर्क की स्थिति सुधार कर उसे बेहतर करना है. उनके विकास को ध्यान में रख कर ही सड़कों का निर्माण कराना है.

केंद्र से योजना मिले दो माह होने को है

प्रधानमंत्री ने यह निर्देश दिया है कि आदिम जनजातियों के क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण हो. इसके लिए ही झारखंड को योजना दी गयी है. केंद्र से योजना मिले दो माह होने को है. अगर समय से काम होता तो, अब तक सड़कों पर काम भी शुरू हो जाता. इसकी स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग के झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेएसआरआरडीए) को देनी है. इसका निर्माण भी जेएसआरआरडीए के माध्यम से होना है.

तकनीकी स्वीकृति के बाद विभाग बढ़ेगा आगे

योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति होने के बाद ही इसकी प्रशासनिक स्वीकृति की दिशा में कार्रवाई हो सकेगी. फिर टेंडर आदि किये जा सकेंगे. तभी काम शुरू होगा. इधर, इंजीनियरों ने बताया कि अभी भी तकनीकी स्वीकृति देकर अन्य सारी प्रक्रियाएं शुरू की जायेंगी तो, काम भी शुरू कराने में कम से कम सितंबर-अक्तूबर पहुंच जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel