मांडर.
प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग से आयोजित शिविर में सदर अस्पताल रांची की टीम ने प्रखंड के विभिन्न गांव से पहुंचे 74 लोगों की जांच की. जांचोपरांत 60 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया गया. मांडर के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ किशोर कुल्लू के अनुसार सदर अस्पताल रांची के चिकित्सकों की टीम में शामिल डॉ अरुण कुमार बाखला, डॉ अजय कुमार गुप्ता, डॉ अंशु टोप्पो और डॉ वीणा ने आंख, नाक, कान तथा शरीर के अन्य हिस्से से दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर लोगों की जांच की और उन्हें उपयुक्त प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अनुमोदित किया. मौके पर मुरारी प्रसाद सिंह, नितेश कुमार सिंह, संजय कुमार महतो, इम्तियाज अंसारी, अनिता कुजूर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी, सहिया व आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे.मांडर 1, शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है