22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : 77 मत्स्य कृषक समूहों को दो-दो लाख रुपये का सरकार से अनुदान

राज्य के 77 मत्स्य कृषक समूहों को दो-दो लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जायेगा. यह राशि वैसे कृषक मत्स्य समूहों को मिलेगी, जो निबंधित हैं.

रांची (वरीय संवाददाता). राज्य के 77 मत्स्य कृषक समूहों को दो-दो लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जायेगा. यह राशि वैसे कृषक मत्स्य समूहों को मिलेगी, जो निबंधित हैं. राशि का उपयोग मत्स्य कृषक समूहों को मत्स्य पालन के लिए दिया जा रहा है. इससे समूह बनाकर मत्स्य पालन करना होगा. 29 मई को खेलगांव परिसर में मत्स्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

इसमें कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मत्स्य कृषक समूहों के बीच दो-दो लाख रुपये का वितरण करेंगी. समारोह में राज्य भर से एक हजार से अधिक मत्स्य पालकों को बुलाया गया है. समारोह में विभागीय सचिव अबु बक्कर सिद्दीख और अन्य वरीय अधिकारी भी रहेंगे. इस मौके पर मेला का भी आयोजन किया जा रहा है.

दो दिनों का दिया जायेगा प्रशिक्षण

वैसे मत्स्य कृषक समूह जिनको राशि दी जा रही है, उनको इसके उपयोग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन्हें मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र में 27-28 मई को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. सहकारिता के रूप में निबंधित समूह के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष हिस्सा लेंगे. उनको संस्था के संचालन और पैसे के रखरखाव की जानकारी दी जायेगी. 27 मई को विभागीय मंत्री श्रीमती तिर्की मत्स्य विभाग के किसानों का फीड बैक भी लेंगी. उनसे योजना के बारे में जानेंगी. योजना में मत्स्य किसानों की सुविधा के अनुरूप बदलाव की जानकारी लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel