21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: दो दिन में हाथी ने 8 लोगों को मार डाला, रांची के इटकी में 4 लोगों को मारने के बाद भी डटे हैं गजराज

झारखंड में दो दिन में हाथी ने 8 लोगों को मार डाला है. ताजा मामला राजधानी रांची का है. रांची जिले के इटकी स्थित बोड़ेया और गढ़गांव में मंगलवार को 4 लोगों को मार डाला. जिन लोगों को हाथी ने मारा है, उनके नाम सुखवीर किंडो, पुनई उरांव, रदवा देवी और गोयंदा उरांव हैं.

झारखंड में दो दिन में हाथी ने 8 लोगों को मार डाला है. ताजा मामला राजधानी रांची का है. रांची जिले के इटकी स्थित बोड़ेया और गढ़गांव में मंगलवार को 4 लोगों को मार डाला. जिन लोगों को हाथी ने मारा है, उनके नाम सुखवीर किंडो, पुनई उरांव, रदवा देवी और गोयंदा उरांव हैं. हाथी के हमले में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये हैं. बोड़ेया में हाथी ने सुखवीर किंडो (55) को मार डाला, तो गढ़गांव में भी पुनई उरांव (52) को. घायल गोयंदा उरांव की अस्पताल में मौत हो गयी.

गोयंदा उरांव ने अस्पताल में तोड़ दिया दम

बताया जा रहा है कि गढ़गांव में हाथी ने चचगुरा निवासी गोयंदा उरांव को पैरों से रौंद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उसे बेड़ो अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को लोहरदगा जिले में हाथियों ने 4 लोगों को मार डाला था. जिले के भंडरा प्रखंड के टंगरा गांव में हुई इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

लोहरदगा में 4 लोगों को हाथी ने मार डाला

उल्लेखनीय है कि झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने सोमवार तड़के टंगरा गांव में 3 ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला. मृतकों की पहचान लालमन महतो (60), झालो उरांव (27, पति-जीतराम उरांव) और सकून उर्फ नेहा (18, पति-राजेश लोहरा) के रूप में हुई थी. घटना के बाद हाथी ने गांव के बगल में स्थित पतरा में डेरा डाल दिया.

Also Read: शहर में आये दो हाथी, लोगों ने फोटो लेना शुरू किया, तो पहुंच गये लोहरदगा सदर थाना और वहां से कूच कर गये जंगल की ओर
रात में जंगल में गया हाथी

उसी दिन दोपहर करीब 3:00 बजे वहां से गुजर रहे कसपुर नवाटोली गांव निवासी गणेश उरांव (27, पिता-एतवा उरांव) को भी गुस्साये हाथी ने मार डाला. सूचना पाकर डीएफओ अरविंद कुमार, भंडरा बीडीओ रंजीत कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वनकर्मियों ने हाथी की गतिविधि पर नजर रखना शुरू कर दिया. रात में हाथी जंगल में चला गया.

जो सामने दिखा, हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी सोमवार तड़के 5:00 बजे गांव में पहुंचा था. सुबह धुंध के कारण लोगों को नजर नहीं आ रहा था. नित्य क्रिया के लिए निकले जो भी लोग उसके सामने आये, उसे हाथी ने मार डाला. ग्रामीणों को कुचलने के क्रम में हाथी चिघाड़ रहा था. कुछ लोग जान बचाकर भाग गये. बाद में पता चला कि हाथी ने गांव के लालमन महतो, झालो उरांव और सकून को मार डाला है.

मना करने के बावजूद हाथी के करीब गया गणेश उरांव

हाथी पास के ही पातर में छिपा था. पुलिस एवं वनकर्मियों ने उस ओर जाने से लोगों को रोका. इस बीच नशे में धुत गणेश उरांव हाथी के करीब चला गया. गुस्साये हाथी ने उसे पटक कर कुचल दिया. वन विभाग के कर्मी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रिम्स रेफर करने की तैयारी चल ही रही थी कि उसने दम तोड़ दिया.

हर मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा

लोहरदगा में वन विभाग के कर्मी किशोर नंदकुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को वन विभाग की ओर से तत्काल 25-25 हजार रुपये दिये जायेंगे. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हर परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel