23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोर्ड परीक्षा के दिन 8वीं के बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलेगा या नहीं? आ गया बड़ा अपडेट

Board Exam Update : 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कल 10 मार्च को है. राज्य में परीक्षा के दिन बच्चों को मध्यान्ह भोजन मिलेगा या नहीं इस पर एक बड़ा अपडेट आया है.

Board Exam Update| (रांची) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च को है. 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. इसके मद्देनजर राज्य में परीक्षा के दिन भी बच्चों को मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया गया है. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक शशि रंजन ने इस संबंध में सभी जिला अधीक्षक को पत्र लिखा है.

परीक्षा केंद्र पर मध्यान्ह भोजन देने का निर्देश

जिला अधीक्षक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 10 मार्च को आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा होनी है. परीक्षा के बाद सभी बच्चों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर मध्याह्न भोजन दिया जाएगा. उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र होने की स्थिति में बच्चों को निकटतम मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

दो पालियों में संपन्न होगी परीक्षा

8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कल 10 मार्च को दो पालियों में संपन्न होगी. पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी और एक अतिरिक्त भाषा की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में गणित, विज्ञानं, और सामाजिक विज्ञानं की परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 10:45 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. जिनमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. मालूम हो ये परीक्षा पहले 28 जनवरी को निर्धारित थी, लेकिन जैक अध्यक्ष नहीं होने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें :

Chatra News: चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का सामान जलकर खाक

प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ मिलकर किया खेल, 112 लाभुकों की राशि गयी एक ही खाते में, मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मददगार बना यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में मिलती है सारी चीजें

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel