रांची. धोखाधड़ी कर खाते से पैसे निकाले जाने के मामले में सहजानंद चौक के समीप रहनेवाले मुनेश कुमार ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि एक ऐप के माध्यम से नौ मई को साजिया आलम से परिचय हुआ. 11 मई को साढ़े नौ बजे उसे रांची जाने के लिए लिफ्ट दिया. इसके बाद हमदोनों ने साथ में चाय पी. दूसरे दिन भी उसने चाय पीने की इच्छा व्यक्त की. मैं उसे चाय पिलाने के लिए अपने सिम्फनी अपार्टमेंट के फ्लैट में ले गया. इसी दौरान उसने मुझे नशीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिला दिया. इससे मैं बेहोश हो गया. इसके बाद उसने मेरे गले से सोने की चेन, मोबाइल और नकद पांच हजार रुपये ले लिया. इसके बाद मेरे मोबाइल के फोन पे से 50 हजार, 30 हजार और 10 हजार रुपये यानी कुल 90 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है