बुंडू. बुंडू नगर क्षेत्र के थाना रोड महाबीर मंदिर के सामने बुधवार के सुबह पौने बारह बजे खड़ी बाइक में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते बाइक जल गयी. मौके पर अग्निशामक दल ने पहुंच कर आग बुझायी, तब तक बाइक जलकर राख हो गयी थी. जानकारी के अनुसार हवांगहातु निवासी मनसा घरनी अपनी बाइक से बुंडू थाना रोड महावीर मंदिर के सामने पहुंचा था, जहां रोड के बगल में बाइक खड़ी कर मोबाइल दुकान जा रहा था. उसी समय गाड़ी में खुद आग लग लगी. आग लगने की घटना से पूरे थाना रोड मे अफरा-तफरी मच गयी. आग में मोटरसाइकिल का तेल टंकी ब्लास्ट होने के डर से दुकानें बंद कर दी गयी. थाना रोड पूरी तरह जाम हो गया. तब तक अग्निशामक दल बुंडू ने पहुंच कर आग को बुझायी. तब लोगों का मन शांत हुआ. बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गयी, जिसके बाद आवागमन चालू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है