26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पार कर रहे युवक को बोलेरो ने रौंदा

बुधवार की शाम लगभग 7.30 बजे मांडर की ओर से आ रही बोलेरो कार जेएच 01 एफटी 6098 ने सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया.

रातू.

थाना क्षेत्र के रातू चट्टी स्थित एलपी स्कूल के पास बुधवार की शाम लगभग 7.30 बजे मांडर की ओर से आ रही बोलेरो कार जेएच 01 एफटी 6098 ने सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सड़क की दूसरी ओर पार कर रहा था, तभी बोलेरो उसे रौंदते हुए भाग निकला. हालांकि दुर्घटना के क्रम में कार का नंबर प्लेट वहीं पे टूटकर गिर गया, जिससे उसकी पहचान कर ली गयी. रातू पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि बोलेरो कार को भी बहुत जल्द जब्त कर हिट एंड ड्राइव का मामला दर्ज किया जायेगा.

सड़क दुर्घटना में दो घायल : हटिया.

तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के पास बुधवार को कार और हाइवा की टक्कर में एक युवक रवि मिंज (40 वर्ष) पता आरा सखे टोली टाटीसिलवे और एक युवती पार्वती कच्छप (35) पता टोंको थाना एयरपोर्ट निवासी घायल हो गये. दुर्घटना बुधवार को दोपहर दो बजे हुई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. तुपुदाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel