26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्राहिमाम महाधरना को सफल बनाने का आह्वान

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा कोर कमेटी की बैठक शनिवार को होटल आलोका में हुई.

रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा कोर कमेटी की बैठक शनिवार को होटल आलोका में हुई. इसमें 31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना की तैयारी और सांगठनिक सुदृढ़ीकरण पर चर्चा हुई. फैसला लिया गया कि 31 जुलाई को जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना में राज्य के अधिक-से-अधिक लोग शामिल होंगे. इससे पूर्व पांच जुलाई को रांची में महाधरना से संबंधित पोस्टर, बैनर और पर्चा जारी किया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड में वैश्य समाज के लोग संकट के दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन हमें एकजुट होकर रहने की जरूरत है. बैठक में हीरानाथ साहू, रामसेवक प्रसाद, सहदेव चौधरी, अशोक गुप्ता, दिलीप प्रसाद, शिव प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, अनिल वैश्य, मनोज कुमार, हलधर साहू, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे.

सम्मेलन में भी भाग लेंगे

वैश्य मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेश्वर साहू 29 जून को पटना में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि महासम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान यहां अतिथियों को 31 जुलाई के महाधरना में शामिल होने का निमंत्रण दिया जायेगा.

एससी के लिए आरक्षित हो रांची के मेयर का सीट : महासभा

रांची. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के सदस्यों की बैठक शनिवार को विधानसभा परिसर में हुई. मौके पर राज्य सरकार से रांची मेयर सीट को एससी समाज के लिए आरक्षित करने, अनुसूचित जाति आयोग को सुचारू रूप से चालू कराने, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण लागू करने, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए रांची में छात्रावास का निर्माण कराने की मांग की गयी. बैठक की अध्यक्षता आरपी रंजन और संचालन द्वारका दास ने किया. इस अवसर पर रामानंद पासवान, रामलाल, रिजु नायक, नंदन कुमार बैठा, अजय कुमार, वंशलोचन पासवान, रोहित दास, मनदीप राम, प्रदीप राम, दीपक राम, अजय भारती, कुलदीप राम, विकास कुमार, उमेश रवि, राम पुकार, ललित राम, दामोदर वाल्मीकि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel