22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात से एक दर्जन मवेशियों की मौत

रविवार की दोपहर तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में रामपुर पंचायत के जरेया सरईटोली जंगल में एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी.

नामकुम. रविवार की दोपहर तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में रामपुर पंचायत के जरेया सरईटोली जंगल में एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी. मवेशियों के शव जंगल में जहां-तहां पडे हैं. घटना की जानकारी ग्रामीणों को सोमवार को हुई जब वे जंगल की ओर गये. सूचना पर पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी व पूर्व मुखिया महादेव मुंडा घटनास्थल पहुंचे व जानकारी लेने के बाद मुआवजे को लेकर अंचलाधिकारी को सूचना दी. महादेव मुंडा ने बताया कि सभी मवेशी गांव के लोगों के हैं. रविवार की सुबह मवेशी चरने के लिए जंगल की ओर गये थे, परंतु देर शाम तक नहीं लौटे. कुछ दिन पहले क्षेत्र में बाघ आने की सूचना के बाद से ग्रामीणों ने खोजबीन करने की हिम्मत नहीं की. सोमवार को ग्रामीणों को जानकारी मिली. ग्रामीणों ने मवेशियों के अंतिम संस्कार व आपदा के तहत मुआवजे की मांग की है.

विशाल पेड़ गिरने से घर व स्कूटी क्षतिग्रस्त

नामकुम. सोमवार को हुई बारिश के दौरान रामपुर के सरजोमडीह गांव में विशाल पेड़ रोशन मुंड़ा के घर पर गिर गया. पेड़ गिरने से रोशन का घर व घर में रखें सामान व खड़ी, स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि किसी को कोई चोट नहीं लगी है. रोशन ने मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel