रांची. झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर और महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने वार्षिक परीक्षा में बच्चों को प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका उपलब्ध नहीं कराने पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा है कि राज्य में इससे पूर्व तक बच्चों को प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष कुछ भी नहीं दिया गया. स्कूलों ने अपने स्तर से किसी तरह परीक्षा ली. इस प्रकार परीक्षा लेकर केवल खानापूर्ति की गयी.
स्कूलों को राशि नहीं दी गयी
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग वर्ष भर गुणवत्ता युक्त शिक्षा के नाम पर एनजीओ पर करोड़ों रुपये खर्च करता है, पर परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका नहीं देता है. स्कूलों ने किसी प्रकार ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखकर परीक्षा ली. कुछ स्कूलों द्वारा प्रश्न प्रिंट भी कराया गया. एक विद्यार्थी पर परीक्षा लेने में सौ रुपये तक खर्च हुए, लेकिन इसके लिए भी राशि नहीं दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है