रांची. अबुआ अधिकार मंच और गरुड़ आइ अस्पताल की ओर से सोमवार को डोरंडा कॉलेज में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. विद्यार्थियों ने आंखों की जांच करायी. मंच के डोरंडा कॉलेज के अध्यक्ष अमित तिर्की, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ तनवीर और बबलू महतो ने कहा कि समय-समय पर आंखों की जांच कराना जरूरी है. मौके पर दिवाकर प्रजापति, अर्जुन, आकाश टेटे, शैलेश इक्का, अनुज मंडल, राहुल कुमार, अंजना लिंडा, उमेश उरांव, कृष्ण लोहरा, दीपक साहु, सबिता, फ्रांसिस तिर्की और ऋषि नायक मौजूद थे. श्री श्याम मंदिर में सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ रांची. श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 160वां सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. मनोज व सुनीता अग्रवाल ने अखंड ज्योति जलायी. पाठ वाचक मनीष सारस्वत व ओम शर्मा थे. 161वां श्याम भंडारा हुआ. मौके पर विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढांनढ़निया, मयंक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अनिल नारनौली, हर्ष कुमार, कृष्णा अग्रवाल मौजूद थे. बुधवार को खाटू नरेश का केसर चंदन से तिलक शृंगार किया जायेगा. लायंस क्लब ऑफ रांची का नया सत्र शुरू
रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची का नया सत्र शुरू हुआ. कांके गोशाला में पौधरोपण किया गया. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर सीए बीके गदयान व ऋषि रंजन और डॉक्टर्स डे पर डॉ आनंद वर्मा, टीपी बरनवाल व सुधीर पांडेय को सम्मानित किया गया. मौके पर क्लब चेयरपर्सन सुनीता चौधरी, सुजाता गाडोड़िआ, कुसुम तुलस्यान, सिद्धार्थ मजूमदार, शुभ्रा मजूमदार, अरुण सिंह, राजेश चौधरी, अनिल गोयल, तरुण अग्रवाल, मनीष गलोदिया, डॉ प्रदीप कुमार, सुबोध वर्मा, ओमप्रकाश तुलस्यान, बीना बंका, सोना गदयान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है