22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : पत्रकार की जयंती पर स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर

सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट और वाइएमसीए कांटाटोली डीवीसी की ओर से झारखंड व पूर्वी भारत की पहली महिला पत्रकार रही सुधा सिन्हा की जयंती पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया.

रांची. सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट और वाइएमसीए कांटाटोली डीवीसी की ओर से झारखंड व पूर्वी भारत की पहली महिला पत्रकार रही सुधा सिन्हा की जयंती पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया. स्वास्थ्य जांच में शुगर व बीपी जांच आरपीएस अस्पताल बरियातू, दांत से जुड़े रोगों की जांच सुश्रुत दंतालय, नेत्र जांच साइट फॉर विजन के डॉक्टर की सहायता से की गयी. कार्यक्रम में वरीय ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ परितोष प्रसाद उपस्थित थे. मौके पर मुख्य अतिथि रांची प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, मो मिनहाज, डॉ विमल आनंद नाग, ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता शुभ नारायण दत्त, डॉ सरफराज मौजूद थे.

—————————-

सीएमपीडीआइ से जीएम समेत तीन पदाधिकारी सेवानिवृत्त

रांची. सीएमपीडीआइ से तीन अधिकारी जून में सेवानिवृत्त हो गये. सोमवार को कार्यालय में विदाई दी गयी. जीएम बीपी मिश्रा, राकेश चंद्र दत्ता व जनसंपर्क के जीएम कुमार शशि भूषण सेवानिवृत्त हुए. सीएमडी मनोज कुमार ने कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की. कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी अजय कुमार, यूनियन के प्रतिनिधि सतीश कुमार केशरी, टुकलाल, सौविक भूषण देव, राम स्वरूप खिलेरी, अभय मिश्र, संजय कडम्बार आदि मौजूद थे.

———————————

सीसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को दी विदाई

रांची. सीसीएल ने मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले आठ अधिकारी और कर्मचारियों को विदाई दी. सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह ने कहा कि अपने कंधों पर जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कर्मियों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीसीएल परिवार हमेशा उनके योगदान को सम्मानपूर्वक याद रखेगा. जून में कंपनी मुख्यालय से जीएम पर्यावरण आलोक कुमार त्रिपाठी, जीएम सिविल कृष्ण झा, जीएम राजीव रंजन शर्मा, सुशील कुमार सिन्हा, उत्तम कुमार नायक, जितेंद्र कुमार चौधरी, आंनद कुमार और फरहत जहां सेवानिवृत्त हो गये. समारोह में निदेशक मानव संसाधन हर्षनाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी चंद्रशेखर तिवारी भी मौजूद थे. ‎मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडेय ने किया.

——————————-

नारनौलीय अग्रवाल संघ को मजबूत करने पर चर्चा

रांची. नारनौलीय अग्रवाल संघ, रांची की पहली कार्यसमिति की बैठक हुई. नवगठित कार्यसमिति के सदस्यों ने महाराज अग्रसेन की आरती के बाद शपथ के साथ अपना पद ग्रहण किया. बैठक में संगठन को मजबूत करने, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने आदि पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता शिव प्रकाश अग्रवाल और नारनौलीय अग्रवाल महिला समिति की नीतू अग्रवाल ने अध्यक्षता की. मंच संचालन सौरव अग्रवाल, धन्यवाद ज्ञापन रतन लाल अग्रवाल, संजीत अग्रवाल, विशाल अग्रवाल ने किया. मौके पर संघ के सचिव अजीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रहलाद, सुरेंद्र, अमित, रुपेश, आशुतोष, सुगंध, मुकेश, संघ के कोषाध्यक्ष रमेश, अमित सहित महिला समिति की सचिव शिखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel