22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आज बहुबाजार में प्रभात खबर का स्वास्थ्य जांच शिविर

प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है.

रांची. प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य जांच शिविर गौरी सावित्री हेरिटेज, प्रगति पथ धुमसा टोली बहुबाजार में लगेगा. शिविर सुबह 11 से दिन के एक बजे तक चलेगा. शिविर में सामान्य शारीरिक जांच, शुगर, बीपी, पल्स सहित अन्य जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जायेगी.

रोटरी क्लब ऑफ रांची 42 पुरस्कारों से सम्मानित

रांची. रोटरी क्लब ऑफ रांची को धनबाद में आयोजित सम्मान समारोह में 42 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. क्लब को यह सम्मान सामूहिक प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया. क्लब की सचिव डॉ ख्याति मुंजाल को मैजिकल सेक्रेटरी अवॉर्ड से नवाजा गया. यह सम्मान रोटरी के वर्तमान गवर्नर विपिन झंझार और शिल्पी झंझार द्वारा प्रदान किया गया. क्लब के इस सफलता के पीछे क्लब अध्यक्ष गौरव बागरोई का सक्रिय नेतृत्व रहा.

शोहदा-ए-कर्बला की याद में लगाया रक्तदान शिविर

रांची. शोहदा-ए-कर्बला की याद में रजा यूनिटी फाउंडेशन की ओर से तुलसी चौक डोरंडा में रक्तदान शिविर लगाया गया. 14 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उदघाटन कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू ने किया. फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवाब चिश्ती, शाकिब रजा, राशिद अंसारी, अबू रेहान सोनू, अब्दुल रहमान, एकरामा, हाजी नौशाद कादरी, शकीम रिजवी, जाहिद अंसारी, इरशाद, असफर, नावेद अली शामिल थे. मौके पर नसीम गद्दी, हाजी इमरान रजा, नदीम उर्फ मुन्ना आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel