प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
रांची. प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संकल्प रेसिडेंसी चुन्ना भट्टा कोकर में लगाया गया. शुगर, बीपी, पल्स समेत अन्य जांच की गयी. शिविर में सभी एज ग्रुप के लोग शामिल हुए. कई लोगों में हाइपरटेंशन, शुगर, कमजोरी की समस्या पायी गयी. चिकित्सकों ने मौसमी बीमारी को लेकर लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. डेंगू व मलेरिया से बचने के उपाय बताये गये. उन्होंने लेागों से कहा कि अपने आसपास पानी जमने न दें, स्वच्छता का ध्यान रखें. स्ट्रीट फूड से परहेज करें. इस मौसम में फल का सेवन करें. वहीं, बीपी व शुगर के मरीज यदि नियमित रूप से दवा का सेवन नहीं करते हैं तो हाइपरटेंशन व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए खान-पान के साथ दवा का सेवन करते रहें. हाइपरटेंशन युवाओं में ज्यादा देखा जा रहा है. इसका मुख्य कारण गलत खान-पान और मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग करना है. चिकित्सकों ने समय-समय पर शारीरिक जांच करवाने, योग व व्ययाम करने की सलाह दी. लोगों ने स्वास्थ्य शिविर के लिए प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में संकल्प रेसिडेंसी के सेक्रेटरी तुहीन सुभ्रा पॉल ने सहयोग किया. मौके पर आर्किड मेडिकल सेंटर से अजहर इमाम, राज लक्ष्मी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है