प्रतिनिधि, खलारी.
सावन महीने की पहले दिन शुक्रवार को खलारी प्रखंड के कई जगहों से कांवरियों का जत्था बाबाधाम जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ. सामु टोंगरी व होयर बस्ती से कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. इससे पूर्व कांवरियों के दल ने खलारी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में जाकर विधि-विधान से पूजा करने के पश्चात सभी शिवभक्तों ने बोल बम का जयकारा लगाया. शिव भक्तों ने बताया कि सुल्तानगंज से जल लेकर सभी श्रद्धालु बाबाधाम के लिए रवाना होंगे. वहीं दूसरी ओर चुरी बस्ती व अम्बा टोंगरी से कांवरियों का जत्था बाबाधाम गया. बस्ती के सभी श्रद्धालुओं ने खलारी पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. शिवभक्तों ने बोलबम का जयकारा लगाया.हुटाप बस्ती से कांवरियों का जत्था बाबाधाम गया :
सावन का पावन महीना में शिव जी की कृपा पाने के लिए खलारी के हुटाप बस्ती से 15 श्रद्धालु शुक्रवार को रवाना हुए. इससे पहले सभी श्रद्धालुओं ने पहाड़ी मंदिर में पूजा की.हर हर महादेव के जयकारे से गूंजने लगे शिवालय :
प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में सावन मास का पहला दिन शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं की भीड़ होने लगी है. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक, पुष्प, बेल पत्र व पुष्प अर्पित कर किया. क्षेत्र के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर, जानकी मंदिर सहित अन्य सभी शिव मंदिरों में भक्ति गीत गूंजने लगे हैं. जानकी मंदिर के पुजारी श्रवानंद दुबे ने बताया कि सावन का महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. उन्होंने बताया कि जो भक्त निर्मल मन से शिवलिंग पर दूध, जल, बेल पत्र, धतूरा, भांग, पुष्प आदि अर्पित करता उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है.11 खलारी 03 : खलारी पहाड़ी मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु.
11खलारी 04 : खलारी पहाड़ी मंदिर में बोलबम का जयकारा लगाते श्रद्धालु.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है