मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज व आसपास के जंगलों में हाथियों के झुंड पहुंचने से स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं. सूचना के अनुसार मैक्लुस्कीगंज से सटे लातेहार से सटे करगिरूवा जंगल में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है. यह इलाका मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग बकुलियाटांड़ से सटा हुआ है. बीच मे दामोदर नद है. इससे पहले जंगली हाथियों के झुंड ने टंडवा के राहम अन्य जगहों पर जम कर उत्पात मचाया है. उत्पात मचाने के बाद जंगली हांथियों का यह झुंड सीधे मैक्लुस्कीगंज के सीमावर्ती क्षेत्र के करगिरूवा जंगल में डेरा जमाये हुए है. शाम साढ़े छह बजे हांथियों का दल सड़क पर आ धमका और उसी क्षेत्र में सड़क किनारे बने मुनेश उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. उक्त क्षेत्र के वनकर्मियों के पहुंचने की सूचना है. खलारी मैक्लुस्कीगंज के प्रभारी वनपाल अशफाक अंसारी ने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड की आने की सूचना मिली है. फिलहाल झुंड लातेहार के बालूमाथ सीरम के जंगलों में है, नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है.
एक घर को किया क्षतिग्रस्त, मैक्लुस्कीगंज के ग्रामीण भयभीत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है