22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : कर्बला का उद्देश्य अच्छाई करना : मौलाना तहजीबुल

मस्जिद-ए-जाफरिया में सोमवार को मजलिस का आयोजन हुआ. मुख्य वक्ता हजरत मौलाना हाजी सैयद तजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि कर्बला के उपदेश लोगों के अंदर से बुराई निकालना और अच्छाई के रास्ते पर लाना है.

रांची. मस्जिद-ए-जाफरिया में सोमवार को मजलिस का आयोजन हुआ. मुख्य वक्ता हजरत मौलाना हाजी सैयद तजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि कर्बला के उपदेश लोगों के अंदर से बुराई निकालना और अच्छाई के रास्ते पर लाना है. हजरत इमामे हुसैन उसे क्या पसंद करते जो मजहब के नाम पर ढोंग रच रहा था. उसका नाम यजीद था, यजीद मआविया के बेटे का नाम है जो शरीयत मोहम्मदी को बदलना चाहता था. मौलाना तहजीबुल हसन ने कहा कि उस गलत इंसान के मुकाबले में सच्चाई का पैरोकार बनकर इमाम हुसैन उठे और दुश्मनों का मुकाबला किया. इसके बाद सच्चाई की जीत. कर्बला का उद्देश्य अच्छाई करना है. मजलिस में इकबाल फातमी, डॉ मुबारक अब्बास, अमूद अब्बास, सैयद शाहरुख हसन रिजवी, नदीम रिजवी, नासिर हुसैन, एसएच फातमी, एजाज हुसैन, मंसूर अहमद, जावेद हैदर, हाजी हबीब, जुहैर बाकर, मो हाशिम, यावर हुसैन, आमिर गोपालपुरी मौजूद थे.

मनीष मिस्टर और प्रिया मिस फ्रेशर बनीं

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के इतिहास विभाग में सोमवार को स्वागत सह विदाई समारोह हुआ. स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की विदाई व स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को आत्मसात करे लें तो सफलता स्वयं आपके निकट होगी. स्नातक अंतिम वर्ष के रितेश, रिया पांडेय और शिल्पी कुमारी ने अपनी बातें रखीं. वहीं, खुशी, नेहा, मुस्कान, रानी, श्रुति व पलक ने नृत्य की प्रस्तुति दी. मिस फेयरवेल खुशी और मिस्टर फेयरवेल रोशन जबकि मिस्टर फ्रेशर मनीष और मिस फ्रेशर प्रिया चुनी गयीं. कार्यक्रम का संचालन मुस्कान और रिया ने किया. कार्यक्रम में इतिहास विभाग के शिक्षक और 250 विद्यार्थियों मौजूद थे.

मूक बधिर मवि के प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई

रांची. मूक बधिर मध्य विद्यालय निवारणपुर, डोरंडा में सोमवार को प्रधानाध्यापक अनिल कुमार लाल को विदाई दी गयी. उन्होंने अपने जीवन के 32 वर्ष अविस्मरणीय पल विद्यालय को समर्पित किया. मौके पर ईश्वरचंद्र चटर्जी, सचिन कुमार साहु, संजेश मोहन ठाकुर, पंकज कुमार, मीना बोहरा, नारायण लोहार, अनुपमा चौरसिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel