रांची. राज्य के 1,117 स्वास्थ्य उप-केंद्रों के लिए नया भवन बनाया जायेगा. इनके निर्माण पर राज्य सरकार प्रति स्वास्थ्य केंद्र 55.50 लाख रुपये खर्च करेगी. इस लिहाज से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल छह अरब 19 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रशासनिक स्वीकृति दी है.
सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति दी
15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. यहां बताते चलें कि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की रणनीति बनायी थी. राज्य स्तरीय समिति ने आठ अप्रैल को बैठक कर 2024-25 और 2025-26 के लिए योजना की स्वीकृति दी थी.
949 पंचायतों में शुरू होगी स्वास्थ्य सुविधा
2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में कुल 4,345 पंचायतें हैं, जिनमें से 2931 पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. 167 पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य या अनुमंडल अस्पताल हैं. झारखंड से 949 स्वास्थ्य सुविधाविहीन पंचायत होने का प्रतिवेदन दिया गया था, जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की जरूरत बतायी गयी थी. इसके बाद 15वें वित्त आयोग ने अपनी ओर से 1,095 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति दी थी. वहीं 22 स्वास्थ्य उपकेंद्र अलग से तैयार किये जाने हैं. इस तरह से 1,117 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है