प्रतिनिधि, चान्हो.
प्रखंड में स्कूल आने के क्रम में रास्ते में तालाब में डूब रहे एक छह वर्षीय विद्यार्थी नमन उरांव की जान बचाकर मनीष उरांव (13) ने बहादुरी की मिसाल पेश की है. इसके लिए सोमा टाना भगत आदिवासी उच्च विद्यालय टांगर में शनिवार को मनीष उरांव को सम्मानित किया गया. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह सोमा टाना भगत आदिवासी उच्च विद्यालय में पहली कक्षा का छात्र नमन उरांव लुंडरी गांव से स्कूल आ रहा था. इसी क्रम में रास्ते में रात को हुई भारी बारिश से लबालब भरे बांध में वह किसी तरह फिसलकर गिर गया और पानी मे डूबने लगा. उसे डूबते देख वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे. लेकिन किसी ने नमन को बचाने की हिम्मत नहीं दिखायी. वहां से गुजर रहे उसी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले मनीष उरांव ने बहादुरी दिखाते हुए अपने जान की परवाह किये बिना बांध में छलांग लगा दी और नमन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बाद में स्कूल पहुंचने पर सभी ने मनीष उरांव की बहादुरी की तारीफ की और विद्यालय के प्रधानाध्यापक फौदा उरांव व शिक्षक मोहन उरांव ने उसे नकद व मेडल देकर प्रोत्साहित किया.चान्हो 1, छात्र को सम्मानित करते शिक्षक व मौजूद विद्यार्थी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है