रांची. कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के तिलैया डैम में शुक्रवार को बोटिंग के दौरान असंतुलित होकर नाव से एक किशोर डैम में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान डोमचांच के सपही निवासी सन्नी यादव (17)- पिता संजय यादव के रूप में हुई है. वह वर्तमान में अपनी नानी के यहां डुमरडीहा गांव में रहकर पढ़ाई करता था. सन्नी दिन के 12 बजे अपने दो दोस्तों के साथ तिलैया डैम घूमने गया था. तीनों डैम के किनारे एक खाली नाव पर सवार हुए और करीब 50 फीट की दूरी तक गये. इस मौके पर सभी सेल्फी लेने लगे. लेकिन इस बीच नाव अनियंत्रित हो गयी और सन्नी डैम में गिर गया. जिसके बाद दोनों दोस्त तुरंत नाव लेकर किनारे आये और स्थानीय लोगों व नाविकों को सूचना दी.
एक घंटे बाद डैम से निकाला, नहीं बची थी जान
नाविकों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सन्नी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. परिजन सन्नी को बचे रहने की उम्मीद में सदर अस्पताल कोडरमा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है