पिपरवार. थाना क्षेत्र की बचरा बस्ती से 10 दिनों से लापता बालेश्वर महतो का पुत्र पीयूष कुमार रविवार शाम बरकाकाना में सही सलामत पाया गया. गांव के एक व्यक्ति की उस पर नजर पड़ी, तो उसने किशोर के पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी. बाद में परिजन बरकाकाना जा कर बच्चे को ले आये. इस संबंध में बच्चे के पिता ने बताया कि जब वे बरकाकाना पहुंचे तो वह एक होटल में खाना खा रहा था. 10 दिनों तक बच्चा कहां था? इसका जवाब बच्चे के पिता द्वारा अपहरण होने की कहानी बतायी गयी. उन्होंने कहा कि बच्चा नहीं बता पा रहा है कि कैसे उसका 10 दिन बीता. पिता ने बताया कि ब्रांबे के निकट एक जंगल में तीन लड़कों के साथ उसे भी हाथ-पैर बांध कर रखा गया था. किसी तरह वह छूट कर बरकाकाना पहुंचा. बंधकों में हैसल पिरि का भी एक और बच्चा था. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा अभी उन्होंने बच्चे का बयान नहीं लिया है. बच्चे के नार्मल होने के इंतजार में हैं. लेकिन यह थ्योरी फिट नहीं बैठती है. क्योंकि बच्चा जब घर से गया था तो अपने कपड़े, जूते व बैग लेकर गया था. मतलब वह तैयारी के साथ घर से गया था. ज्ञात हो कि पीयूष कुमार पांच जून को घर से कहीं चला गया था. वह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में सातवीं कक्षा का छात्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है