रांची. झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी मुजीब कुरैशी द्वारा कांटाटोली क्षेत्र से निकाले जाने वाले मुहर्रम जुलूस के लिए कुरैशी मुहल्ला स्थित यूनियन बैंक के सामने स्वागत शिविर लगाया गया. मौके पर डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, एसपी अजीत कुमार, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सीटी डीएसपी के वी रमन, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिन्हा दीपू, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महताब आलम, टीओपी प्रभारी दिवाकर कुमार, सअनि भीम सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को तलवार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर परवेज कुरैशी, बबलू कुरैशी, बारिक, संस्था के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी, मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है