26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : फैटी लीवर का इलाज कराना मेरी प्राथमिकता : संजय सेठ

टेंडर हार्ट स्कूल में बच्चों में फैटी लीवर की समस्या को लेकर कार्यशाला हुई.

टेंडर हार्ट स्कूल में फैटी लीवर पर कार्यशाला

फैटी लीवर की जांच के लिए खरीदी गयी आधुनिक मशीनें

चार विशेष मोबाइल वैन के माध्यम से स्कूली बच्चों की होगी नि:शुल्क जांच

रांची. टेंडर हार्ट स्कूल में बच्चों में फैटी लीवर की समस्या को लेकर कार्यशाला हुई. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि आज लोग अपने बाहरी सौंदर्य पर ध्यान देते हैं. लेकिन, अंदरूनी अंगों की देखभाल को नजर अंदाज करते हैं. बच्चों का लीवर स्वस्थ रहे, इसके लिए जांच ही नहीं, यदि किसी छात्र में फैटी लीवर की पुष्टि होती है, तो इलाज भी मेरी प्राथमिकता होगी. वहीं, पद्मभूषण डॉ एसके सरीन ने कहा कि इस पहल से लाखों बच्चों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और डॉ प्रवीण ने लीवर से जुड़ी बीमारियों की जानकारी दी और संतुलित जीवनशैली अपनाने की बात कही. स्कूल के चेयरमैन सुधीर तिवारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और जनकल्याण के हर कार्य में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा. मौके पर प्राचार्या उषा किरण झा, निदेशक जे मोहंती, शिवांगी शुक्ला, एसडी सिंह, चंद्रकांत रायपत उपस्थित थे. मालूम हो कि श्री सेठ ने अपने सांसद निधि से फैटी लीवर की जांच के लिए आधुनिक मशीनों की खरीद की है. जल्द ही ये मशीनें चार विशेष मोबाइल वैन के माध्यम से रांची के विभिन्न विद्यालयों तक पहुंचायी जायेंगी और छात्रों की नि:शुल्क जांच करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel