27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में युवक की मौत, तीन घंटे जाम

एनएच-33 पर हेसल टोल प्लाजा ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

एनएच-33 पर हेसल टोल प्लाजा ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे मार्ग को जाम कर दिया. बताया गया कि एनएच-33 के सर्विस रोड पर दुर्घटना हुई. हेसल कठरटोली निवासी मनीराम महतो (22) बाइक जेएच01सीसी 2704 से अपने भगीने प्रकाश महतो के साथ गोंदलीपोखर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान ट्रक सीजी15इएफ 5703 ने उनके बाइक को टक्कर मार दी. जिससे मनीराम सड़क पर गिर गया, जिसे रौंदते हुए ट्रक फरार हो गया. मनीराम महतो तुरूप निवासी स्व मंगरा महतो का पुत्र था. प्रकाश को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा भेजा गया है. इधर सूचना मिलते ही ग्रामीण दुर्घटनास्थल पहुंचे व रिंग रोड को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के स्वजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. बाद में अनगड़ा बीडीओ जयपाल सोय व थाना प्रभारी हीरालाल साह ने लोगों को समझाया व जाम हटाया. मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 33 हजार रुपये दिये गये. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक पर हिट एंड रन के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतक के परिजनों को सरकार के द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जायेगा. इधर ग्रामीणों ने एनएचआइ व प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के लोगों के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीणों से बात करनेवालों में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, सुनील महतो, रामसाय मुंडा, रामनाथ महतो, जलेश्वर महतो उर्फ मार्शल, मुखिया सरीता तिर्की, कविता देवी, ब्रजेश कुमार, बिमला देवी, जगन्नाथ महतो, कृष्णा भगत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel