Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड की राजधानी रांची समेत गुमला, लोहरदगा और खूंटी में शनिवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. रविवार को कोल्हान और संताल परगना को छोड़ कर अन्य इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. कहीं-कहीं दोपहर बाद बादल छाये रह सकते हैं और वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार रविवार को कोल्हान और संताल परगना में तेज हवाओं के साथ गर्जन, वज्रपात और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार से अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. जिससे गर्मी व उमस से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
राजधानी रांची में दिनभर धूप और शाम में ओलावृष्टि
राजधानी रांची में सुबह में बूंदाबांदी के बाद दिन भर खिली हुई धूप रही, जबकि शाम चार बजे अचानक मौसम बदल गया और आकाश में बादल छा गये. इसके बाद ओलावृष्टि के साथ बारिश शुरू हो गयी. एक घंटे तक यह स्थिति बनी रही. गुमला व लोहरदगा में भी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है.
शनिवार को सबसे अधिक गुमला में 15 मिमी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को सबसे अधिक गुमला में 15 मिमी बारिश हुई, जबकि रांची में 10 मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सरायकेला खरसांवा में 85.6 मिमी, सिमडेगा (कुरडेग) में 69.9 मिमी, रांची में 45 मिमी, जमशेदपुर में 40 मिमी, गुमला में 38 मिमी, लोहरदगा में 32 मिमी, खूंटी में 45 मिमी, लाहेतार में 37 मिमी, रामगढ़ में 25 मिमी, चाईबासा में 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: Red Alert In Jharkhand: झारखंड के इस जिले के लिए रेड अलर्ट, बारिश और ओलावृष्टि के साथ वज्रपात, देखें Video
ये भी पढ़ें: Video: रांची में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ ओलावृष्टि, गर्मी से मिली राहत
ये भी पढ़ें: झारखंड: सारंडा जंगल में IED ब्लास्ट, CRPF के एसआई शहीद, जवान खतरे से बाहर