27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Ka Mausam: 10 और 11 अक्टूबर को भारी बारिश , दुर्गा पूजा में 15 से ज्यादा जिलो में अलर्ट

बेमौसम बरसात ने दुर्गा पूजा में खलल डाल दी है. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि अष्ठमी और नवमी को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी.

Aaj Ka Mausam : मौसम में बदलाव के कारण दुर्गोत्सव के बीच लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी राजधानी रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. वहीं, नमी के कारण कई स्थानों पर वज्रपात भी हुआ. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 48 मिमी बारिश अड़की में दर्ज की गयी है. जबकि, राजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ 30 मिमी बारिश हुई है.

अष्ठमी और नवमी में भी बारिश के आसार

इधर, मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 10 और 11 अक्तूबर को भी राजधानी समेत आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, यह बहुत तेज नहीं होगी. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 12 अक्तूबर यानी दशहरा के दिन से मौसम साफ होने की उम्मीद है. केवल कोल्हान वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

बुधवार शाम गरज के साथ हुई भारी बारिश

इधर, बुधवार दोपहर बाद राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश व ओलावृष्टि के साथ वज्रपात भी हुआ. सुबह से ही राजधानी के ऊपर बादल मंडरा रहे थे. दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और करीब दो घंटे तक विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया. इससे दुर्गापूजा पंडाल देखने और मेला घूमने निकले लोगों को काफी परेशानी हुई.

Also Read: दिवाली-छठ से पहले रेलवे की बड़ी सौगात, अब दिल्ली के लिए खुली नई ट्रेन, निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel