Aaj Ka Mausam: अगर आप झारखंड में हैं और गर्म कपड़े रख दिये हैं, तो एक बार फिर से अपने गर्म कपड़ों को बाहर निकाल लीजिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है. दरअसल, 24 घंटे के दौरान 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट का अनुमान मौसम केंद्र ने जताया है. इसकी वजह से लोगों को ठंड का अहसास होने लगेगा. साथ ही राज्य के 7 जिलों में बिजली कड़कने, बारिश और वज्रपात का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
कोल्हान और संताल के 7 जिलों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र ने कहा है कि कोल्हान प्रमंडल के सभी 3 जिलों और संताल परगना के 4 जिलों में सोमवार (24 फरवरी) को कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम केंद्र के मुताबिक, कोल्हान के सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले में मौसम खराब रहेगा. संताल परगना के दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले में भी गरज के साथ बारिश एवं वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
24 घंटे में 2-3 डिग्री गिरेगा झारखंड का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग ने तापमान का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि झारखंड में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले 4 दिन तक इसमें कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि 23 फरवरी को झारखंड के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बंगाल और ओडिशा से सटे झारखंड के जिलों के लिए चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि गांगेय पश्चिम बंगाल से दक्षिणी छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक एक ट्रफ गुजर रहा है. यह ट्रफ समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बंगाल से सटे संताल परगना और ओडिशा से सटे कोल्हान में बारिश, वज्रपात होने की संभावना है.
चाकुलिया में हुई सबसे ज्यादा 37.4 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं गरज और आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में हुई. यहां 37.4 मिलीमीटर वर्षापात हुआ. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.8 डिग्री सेंटीग्रेड सरायकेला में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 13 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड के मौसम की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
24 घंटे के दौरान कहां, कितनी बारिश हुई
- चाकुलिया में 37.4 मिलीमीटर
- बोकारो में 15 मिलीमीटर
- धालभूमगढ़ में 10.4 मिलीमीटर
- नामकुम में 3.4 मिलीमीटर
- तोरपा में 3.0 मिलीमीटर
- जमशेदपुर एयरपोर्ट पर 2.4 मिलीमीटर
- रांची एयरपोर्ट पर 2.0 मिलीमीटर
- जमशेदपुर में 2.0 मिलीमीटर
- गोईलकेरा में 1.8 मिलीमीटर
- आनंदपुर में 1.6 मिलीमीटर
- रामगढ़ कृषि विकास केंद्र में 0.5 मिलीमीटर
- जगन्नाथपुर बीएयू केवीके में 0.5 मिलीमीटर
इसे भी पढ़ें
Weather Alert: झारखंड में 24 घंटे में 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
Rain Alert: संताल परगना के इस जिले में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट
जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका
आम के मंजर देख खिले किसानों के चेहरे, 650 मीट्रिक टन आम के उत्पादन का अनुमान