22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में 25 फीसदी सीटें खाली, नामांकन का निर्देश

राज्य के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में करीब 25 प्रतिशत सीटें अब भी खाली हैं.

गोड्डा में सबसे ज्यादा सीटें खाली, राज्यभर में 15 हजार से अधिक सीटें रिक्त

80 उत्कृष्ट स्कूलों में खाली पड़ी हैं हजारों सीटें, शिक्षा विभाग ने दी सख्त हिदायत

रांची. राज्य के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में करीब 25 प्रतिशत सीटें अब भी खाली हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश जारी किये हैं कि वह शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें. विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार उत्कृष्ट विद्यालयों में कुल 60408 विद्यार्थियों के नामांकन की क्षमता है, जबकि वर्तमान में केवल 45157 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. इनमें 11326 छात्र-छात्राएं हाल में नामांकित हुए हैं. वर्तमान में राज्यभर में लगभग 15251 सीटें खाली हैं. जिलावार आंकड़ों पर नजर डालें तो गोड्डा में सबसे अधिक 45 प्रतिशत सीटें खाली हैं. इसके बाद गुमला में 40, रामगढ़ में 38, कोडरमा में 37, लोहरदगा में 36 और चतरा में 34 प्रतिशत सीटें रिक्त हैं. अन्य जिलों में नौ से लेकर 29 प्रतिशत तक सीटें खाली हैं. राज्य सरकार ने सभी विद्यालय प्रबंधकों, प्रधानाध्यापकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को चेताया है कि नामांकन लक्ष्य पूरा करना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी. इसके लिए अभिभावकों और विद्यार्थियों को जागरूक करने के निर्देश भी दिये गये हैं.

परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए होगी निगरानी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है. इन विद्यालयों से इस वर्ष पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गयी थीं. विभाग ने आगामी परीक्षाओं के परिणाम बेहतर बनाने के लिए पठन-पाठन की निगरानी और अनुशासन कड़ाई से लागू करने को भी कहा है. हालिया परीक्षा परिणाम के अनुसार, कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में 62 प्रतिशत और कला संकाय में 74 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि कक्षा 10वीं में करीब 67 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel