22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: उत्पाद सचिव व तीन कारोबारियों से आज एसीबी कर सकती है पूछताछ

राज्य में हुए शराब घोटाला मामले में एसीबी की टीम सोमवार को उत्पाद विभाग के सचिव मनोज कुमार और तीन कारोबारियों से पूछताछ कर सकती है.

रांची. राज्य में हुए शराब घोटाला मामले में एसीबी की टीम सोमवार को उत्पाद विभाग के सचिव मनोज कुमार और तीन कारोबारियों से पूछताछ कर सकती है. कारोबारियों में मैन पावर सप्लाई सहित अन्य कार्यों से जुड़े अजीत जय सिंह राव, अमित प्रभाकर सलौंकी और सुनील मारूत्रे कुभकर के नाम शामिल हैं. ये तीनों पुणे, महाराष्ट्र के रहनेवाले हैं. इनके आने पर पूछताछ की जायेगी, क्योंकि संबंधित लोगों से पूछताछ के लिए एसीबी पूर्व में ही नोटिस भेज चुकी है.

एसीबी ने जांच का दायरा बढ़ाया

शराब घोटाला में नये तथ्यों के आने के बाद एसीबी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. एसीबी अब तक इस मामले में उत्पाद विभाग के कई तत्कालीन अधिकारियों को नोटिस भेज चुकी है. इसमें दो आइएएस अधिकारियों को गवाही का नोटिस भेजा गया था. एसीबी अब तक जांच में 38 करोड़ रुपये से अधिक शराब घोटाला को उजागर कर चुकी है, लेकिन एसीबी को आशंका है कि यह रकम 200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. इसके अलावा इस केस में एसीबी की टीम उत्पाद विभाग के चार अधिकारियों और मैन पावर सप्लाई करनेवाली कंपनी मार्शन के प्रतिनिधि को गिरफ्तारी कर जेल भेज चुकी है. वहीं कारोबारी विनय सिंह और सिद्धार्थ सिंघानिया के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी है. एसीबी मामले में शामिल उत्पाद विभाग के तत्कालीन अन्य अधिकारियों और कारोबारियों की भूमिका की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel