23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: रातू सीओ प्रदीप कुमार समेत तीन अरेस्ट, एसीबी ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गुरुवार को रातू सीओ ऑफिस पहुंची और रिश्वत लेते अंचलाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

रातू (रांची), संजय कुमार: एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो ) की टीम ने रांची जिले के रातू सीओ प्रदीप कुमार को 25 हजार रुपए घूस लेते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही दो अन्य को भी टीम ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जमीन का म्यूटेशन करने के एवज में रिश्वत की मांग की गयी थी. सूचक रामसागर साव बताते हैं कि 39 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन कराने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी. आखिरकार इसकी शिकायत इन्होंने एसीबी से की. इसके बाद इस मामले की जांच की गयी. मामला सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम में जाल बिछाया और सीओ प्रदीप कुमार को जमान दलाल व हल्का कर्मचारी के साथ धर दबोचा.

सीओ के आवास पर भी की छापेमारी

एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम गुरुवार को रांची जिले के रातू अंचल ऑफिस पहुंची और सीओ (अंचलाधिकारी) प्रदीप कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही दो अन्य को भी टीम ने गिरफ्तार किया है. इनमें हल्का तीन के राजस्व कर्मचारी सुनील सिंह व जमीन दलाल जाफर अंसारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम सीओ के रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर-एक स्थित आवास पर भी छापेमारी की. अब टीम इनसे पूछताछ कर रही है.

Also Read: महापर्व छठ में झारखंड से बिहार व यूपी जाना होगा आसान, नहीं होगी परेशानी, चलेंगी ये छठ स्पेशल ट्रेनें

39 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन के एवज में मांगी थी रिश्वत

बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी टीम) की टीम गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे सिविल ड्रेस में रातू अंचल कार्यालय में पहुंची और करीब 1.55 बजे म्यूटेशन के नाम पर 25 हजार घूस लेते सीओ प्रदीप कुमार को एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा. इस मौके पर मौजूद हल्का तीन के कर्मचारी सुनील सिंह व जमीन दलाल जाफर अंसारी को भी अरेस्ट कर लिया. सूचना के अनुसार 39 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन कराने को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया था.

Also Read: झारखंड के एक युवक की रातोंरात बदल गयी किस्मत, ऐसे बन गया करोड़पति

म्यूटेशन के नाम पर मांगी थी घूस

पाली के फौजी रामसागर साव ने 39 डिसमिल जमीन के म्यूटेशन कराने को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. म्यूटेशन कराने के लिए जमीन दलाल जाफर अंसारी के माध्यम से कर्मचारी सुनील सिंह ने 50 हजार रुपए की मांग की थी. वह 25 हजार रुपए देने को तैयार भी हो गए थे. इसके बावजूद म्यूटेशन नहीं किया जा रहा था. आखिरकार रामसागर साव ने एसीबी को सूचित किया. इसके बाद एसीबी ने सत्यापन किया. मामला सही पाए जाने के बाद गुरुवार को टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम का नेतृत्व डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने किया. इस दौरान सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड में 39 पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखें पूरी लिस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel