22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब घोटाले में तीन आरोपियों से एसीबी ने शुरू की पूछताछ

राज्य में 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाला केस में तीन आरोपियों को गुरुवार को एसीबी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

रांची. राज्य में 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाला केस में तीन आरोपियों को गुरुवार को एसीबी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे पूछताछ की जा रही है, उनमें जेएसबीसीएल के तत्कालीन महाप्रबंधक संचालन सह वित्त सुधीर कुमार, महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार शामिल हैं. तीनों को एसीबी ने 21 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. लेकिन केस के अनुसंधान के दौरान नये तथ्य सामने आने के बाद एसीबी ने न्यायालय से पुलिस रिमांड की अनुमति मांगी थी. गिरफ्तारी के बाद जेल जाने के कारण दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. पूछताछ में एसीबी यह जानने की कोशिश कर रही है कि उनके कार्यकाल के दौरान फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर कंपनी के लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. किस आधार पर मैनपावर सप्लाई के एवज में कंपनी को भुगतान किया गया. नीरज सिंह से कंपनी द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के बिंदु पर विस्तार से पूछताछ की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम ने गुरुवार को कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है. एसीबी केस से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है, ताकि आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित किये जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel