Accident in Ranchi | अनगड़ा, जितेन्द्र कुमार: राजधानी रांची में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें दो लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है. आज रिम्स में इलाज के दौरान हादसे में घायल रेखा ने भी दम तोड़ दिया. यह सड़क हादसा शुक्रवार की रात करीब आठ बजे रांची के अनगड़ा के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भूसूर जंगल मोड़ के पास हुआ.
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार, बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 16 वर्षीय रेखा मुंडा को प्राथमिक उपचार के बाद अनगड़ा सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. यहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हादसे में बाइक चला रहे 17 वर्षीय प्रिंस पाहन और बाइस सवार 16 वर्षीय गीता कुमारी ने भी अपनी जान गंवायी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
तेज रफ्तार ने ली जान
मालूम हो कि गेतलसूद डैम-इंटेक मोड़ मार्ग के भुसूर जंगल में कलिंगा होटल मोड़ के पास शुक्रवार की शाम आठ बजे एक अनियंत्रित बाइक (जेएच 01 ईयू 8520) ने रोड किनारे रखे वाटर पाइप को जोरदार टक्कर मार दी. बताया गया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. ऐसे में मोड आने पर बाइक अनियंत्रित होकर पाइप से टकरा गया. इस हादसे में बाइक चला रहे प्रिंस पाहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गीता कुमारी ने अनगड़ा सीएचसी ले जाते वक्त दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें रांची में अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे रखे पाइप से टकरायी, युवक और किशोरी की मौत, एक घायल
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे राढ़ा व संग्रामपुर गांव में मातम छा गया. इस हादसे में एक ही घर की दो बच्चियों की मौत हो गयी. गीता और रेखा चचेरी बहनें थीं. दोनों कांके थाना क्षेत्र के राढ़ा गांव की रहने वाली थीं. जबकि प्रिंस संग्रामपुर कांके निवासी मिथुन पाहन का इकलौता पुत्र था. वह प्रभात विद्या भारती पतरातू कांके के कक्षा दसवीं में पढ़ता था.
इसे भी पढ़ें
पर्यटन मंत्री ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण, कहा- 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पूरी करें
रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा