Accident in Ranchi | अनगड़ा, जितेन्द्र कुमार: राजधानी रांची में शुक्रवार रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक किशोरी घटना में घायल हो गया. घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार, घटना अनगड़ा के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भूसूर जंगल मोड़ की है. यहां एक अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे रखे बड़े पाइप से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी
बताया जा रहा है कि घटना में बाइक चला रहे युवक और एक किशोरी की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार 15 वर्षीय किशोरी रेखा मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गई. मृत किशोरी की पहचान 16 वर्षीय गीता कुमारी के रूप में की गयी है. हालांकि, बाइक चालक का नाम अब तक पता नहीं चल सका है. मृतका गीता पिठोरिया थाना क्षेत्र के राढ़ा गांव की रहने वाली थी, घायल रेखा भी इसी गांव की रहने वाली है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
एम्बुलेंस ने पहुंचाया सीएचसी
घटना के समय दुर्घटनास्थल के पास से अनगड़ा की ओर जा रही 108 एम्बुलेंस ने घायलों को देखा. एम्बुलेंस सभी को लेकर सीएचसी अनगड़ा पहुंची. यहां चिकत्सकों ने युवक और गीता को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल रेखा का उपचार किया गया. सीएचसी से सभी को रिम्स भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें भीषण गर्मी के बीच Good News, भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, झारखंड में Monsoon की एंट्री पर IMD का बड़ा अपडेट
पुलिस ने ली मामले की जानकारी
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर अनगड़ा थाना की पुलिस भी सीएचसी पहुंची और घटना की जानकारी ली. बताया गया कि तीनों अपने घर में पिठोरिया चौक जाने की बात कह कर घर से निकले थे. इसके बाद सभी भूसूर स्थित रोज गार्डन पहुंच गये थे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें