हटिया.
साइबर अपराधी सन्नी कुमार को जगरनाथपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया. सन्नी पर 66 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. उसके विरुद्ध सुब्रोतो सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के नारायणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गिरफ्तार साइबर अपराधी सन्नी कुमार के खाते में 30 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे. जगरनाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस आरोपी को ढूंढते हुए रांची आयी. जिसके बाद शनिवार रात जगरनाथपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने पासबुक और चेक भी बरामद किया है. जिसकी जांच की जा रही है. साइबर अपराधियों ने निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर 66 लाख की ठगी की थी. रांची पुलिस ने अज्ञात लोगों के प्रलोभन में नहीं आने की लोगों से अपील की है. यदि साइबर ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें.गिरफ्तार सन्नी कुमार को साथ ले गयी पश्चिम बंगाल पुलिसB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है