रांची. गांजा और प्रतिबंधित सिरप बेचने की सूचना पर चान्हो थाना की पुलिस ने रघुनाथपुर में छापेमारी कर संतोष कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से और उसकी निशानदेही पर 450 ग्राम गांजा, गांजा भरा 110 पीस सिगरेट, चार पीस प्रतिबंधित ऑनरेक्स सिरप, 70 पीस वाइटनर और 45 पीस चीलम बरामद किया है. यह जानकारी शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने दी. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह गांजा और प्रतिबंधित सिरप कहां से लाता है. आगे सत्यापन के दौरान सप्लायर के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है