28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जेपीएसएसी- द्वितीय नियुक्ति घोटाला के आरोपी आज कोर्ट में होंगे उपस्थित

चार्जशीटेड अफसरों में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद भी हैं शामिल

वरीय संवाददाता, रांची. जेपीएससी- द्वितीय नियुक्ति घोटाला के 60 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. इनमें छह तत्कालीन अधिकारी, 28 परीक्षार्थी, 25 परीक्षक और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. इनमें नेता व अफसरों के रिश्तेदार भी शामिल हैं. घोटाले के सभी आरोपियों को मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित होना है. जेपीएससी के चार्जशीटेड अफसरों में तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, तत्कालीन सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, राधा गोविंद, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी, असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर इवेल्यूएशन शामिल हैं. आरोपी परीक्षकों की सूची : इंटरव्यू एक्सपर्ट प्रोफेसर नंदलाल, परीक्षक डॉ मुनींद्र कुमार तिवारी, डॉ शिव बहादुर सिंह, डॉ बंशीधर पांडेय,दिवाकर लाल श्रीवास्तव, डॉ सियाराम सिंह यादव, रघुवीर सिंह तोमर, प्रो ओंकारनाथ सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, डॉ मधुसूदन मिश्र, डॉ सुधीर कुमार शुक्ला, डॉ सभाजीत सिंह यादव, प्रो अमरनाथ सिंह, डॉ शशि देवी सिंह, डॉ दीनानाथ सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, महेंद्र मोहन वर्मा, डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ रवि प्रकाश पांडेय, तुलसी नारायण मुंडा, इंटरव्यू बोर्ड पैनल एक्सपर्ट अलबर्ट टोप्पो, सोहन राम. आरोपी परीक्षार्थियों की सूची : राधाप्रेम किशोर, विनोद राम, हरिशंकर बड़ाइक, हरिहर सिह मुंडा, रवि कुमार कुजूर, मुकेश कुमार महतो, कुंदन कुमार सिह, मौसमी नागेश, राधा गोविंद नागेश, कानू रान नाग, प्रकाश कुमार, संगीता कुमारी, रजनीश कुमार, शिवेंद्र, संतोष कुमार चौधरी, रोहित सिन्हा, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, राहुल जी आनंद जी, इंद्रजीत सिंह, शिशिर कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, रामकृष्ण कुमार, प्रमोद राम, अरविंद कुमार सिह, विकास कुमार पांडेय, मनोजा कुमार, सुदामा कुमार, कुमुद कुमार. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel