रातू.
पुलिस ने थाना कांड संख्या 211/25 के नामजद अभियुक्त व रामनगर निवासी रामयतन प्रसाद के पुत्र अभय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि, फ्रेंड्स कॉलोनी का विपुल सेन गुप्ता फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. दोनों पर झिरी के विवेकानंद कॉलोनी में तीन जून की रात आइपीएल में सट्टेबाजी को लेकर हुई मारपीट में पंडरा स्कूल के शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद की हत्या करने का आरोप है. मामले को लेकर मृतक की पत्नी के बयान पर रातू थाने में उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले में थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि मंगलवार की रात 10 बजे आरसीबी व पंजाब के बीच आइपीएल का फाइनल था. मुहल्ले के युवकों में सट्टेबाजी चल रही थी. जैसे ही पंजाब की हार हुई, आरसीबी समर्थकों का दूसरे गुट से झड़प हो गया. बीच-बचाव में आये श्री प्रसाद पर युवकों ने हमला कर दिया. जिससे उनके सीने में चोट लगी और वह बेहोश हो गये. परिजन उन्हें मेडिका ले गये, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है