23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : जांच रिपोर्ट पर 10 दिन में होगी कार्रवाई : वीसी

मामला मौलाना आजाद कॉलेज में अवैध तरीके से शासी निकाय के गठन का

रांची. अंजुमन इस्लामिया द्वारा रांची विवि प्रशासन के आदेशानुसार मौलाना आजाद कॉलेज शासी निकाय गठन से संबंधित जांच रिपोर्ट विवि को सौंपने के एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. अंजुमन इस्लामिया की जांच टीम ने शनिवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं होने की बात कही. इस पर कुलपति ने टीम को आश्वासन दिया कि रिपोर्ट के आधार पर 10 दिनों के अंदर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उपस्थित डिप्टी रजिस्ट्रार सह वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार ने कहा कि रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है. निर्धारित समय पर आदेश जारी कर दिया जायेगा. इससे पूर्व अंजुमन इस्लामिया की टीम ने कुलपति को ईद पर सेवइयां भेंट की. साफा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर उपाध्यक्ष मो नौशाद, महासचिव डॉ तारीक हुसैन, अयूब राजा खान, वसीम अकरम, मो जावेद, नूर आलम, मो नकीब, मो नजीब, नदीम अख्तर के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि मौलाना आजाद कॉलेज की प्रबंध समिति ने अवैध रूप से शासी निकाय का गठन कर दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद अंजुमन के महासचिव और कॉलेज के संयोजक ने आपत्ति दर्ज कराते हुए रांची विवि को पत्र लिखा था. इसे गंभीरता से लेते हुए कुलपति ने जांच के लिए एक समिति का गठन किया. जांच समिति ने पूरे मामले की जांच की. इसके बाद अंजुमन इस्लामिया को मौलाना आजाद कॉलेज संचालन के लिए बनी शासी निकाय के गठन की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी. 13 फरवरी 2025 को विवि ने अंजुमन को इससे संबंधित पत्र भेजा. जिसके बाद अंजुमन इस्लामिया की कार्यकारिणी समिति ने जांच समिति गठित की. जांच समिति ने शासी निकाय के गठन की जांच कर फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही विवि को रिपोर्ट सौंप दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel