रांची. रामनवमी के दौरान हजारीबाग और गिरिडीह में विधि- व्यवस्था और सुरक्षा ड्यूटी के लिए पुलिस मुख्यालय ने 25 अतिरिक्त एएसपी और डीएसपी प्रदान किये हैं. हजारीबाग रेंज डीआइजी के अनुरोध पर डीएसपी की तैनाती से संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय आइजी मानवाधिकार ने जारी कर दिया है.
हजारीबाग में 20 अफसरों की तैनाती
इसके अनुसार हजारीबाग में कुल 20 अतिरिक्त एएसपी, सीनियर डीएसपी और डीएसपी की तैनाती की गयी है. इसमें हीरालाल रवि, मजरूल होदा, संजय कुमार दिलीप खलखो, सुनील कुमार रजवार, संदीप कुमार गुप्ता, सतीश चंद्र झा, कुलदीप टोपनो, भूपेंद्र प्रसाद राऊत, विजय रंजन कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार रजवार, मनोज कुमार राय, संजीव कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, राज कुमार यादव, पूनम मिंज, अजय कुमार केशरी, राजेंद्र कुमार दूबे और मनीष चंद्र लाल के नाम शामिल हैं. वहीं गिरिडीह जिले में पांच डीएसपी तालो सोरेन, अनूप बीपी केरकेट्टा, बेनेडिक्ट मरांडी, कपिंदर उरांव और प्रमोद कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.तीन तक हजारीबाग और गिरिडीह पहुंचेंगे
सभी डीएसपी एटीएस, जैप, आइआरबी, सीआइडी, झारखंड जगुआर और जेएपीटीसी से बुलाये गये हैं. सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह तीन अप्रैल तक हजारीबाग और गिरिडीह जिला पहुंचेंगे और चार अप्रैल से लेकर आठ अप्रैल ड्यूटी में तैनात रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है