23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja पंडालों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किये विशेष इंतजाम, सीसीटीवी से 24 घंटे रहेगी नजर

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने वाली है.

Durga Puja : ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने रविवार को एसएसपी सभागार में क्राइम मीटिंग और दुर्गा पूजा को लेकर सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा को देखते हुए शांति समिति की बैठक करने, पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, पुरुष-महिला वाेलिेंटियर प्रतिनियुक्ति करने, पंडाल से 50 मीटर तक ठेला और खोमचा नहीं लगाने (खास कर गैस का प्रयोग करने वाले), रावण दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने, विसर्जन रूट पूर्व से निर्धारित करने, विसर्जन के दौरान गोताखोर का प्रतिनियुक्ति करने, तालाब में बैरिकेडिंग करने सहित अन्य निर्देश दिये.

गंभीर अपराधों की हुई समीक्षा

बैठक में विगत माह में दिये गये निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की. अपराध नियंत्रण के साथ छिनतई, रेप, पोक्सो, चोरी, लूट एवं यूडी मामलों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन शीघ्र करने को कहा गया. इसके अलावा लंबित वारंट का समय पर निष्पादन करते हुए न्यायालय को सूचित करने, लंबित पासपोर्ट का सत्यापन करने, सीसीटीएनएस में आइएफ- दो व पांच को अपडेट करने, पिछले वर्ष जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन करने, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन करने, जुआ- शराब के अड्डेबाजी पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. अंत में एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियो एवं कर्मियों को पुरस्कृत भी किया.

Also Read : Coal India Bonus: दुर्गा पूजा में कोलकर्मियों की हुई चांदी, त्योहार में मिलेगा 93,750 रुपए बोनस

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel