26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी नगर निकायों में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान शुरू

माॅनसून के दौरान होनेवाले स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करने को लेकर झारखंड के सभी नगर निकायों में एक से 31 जुलाई तक विशेष स्वच्छता और जागरूकता अभियान (सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ 2025) चलेगा.

रांची. माॅनसून के दौरान होनेवाले स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करने को लेकर झारखंड के सभी नगर निकायों में एक से 31 जुलाई तक विशेष स्वच्छता और जागरूकता अभियान (सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ 2025) चलेगा. केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर इसका संचालन होगा. इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार की ओर से सभी निकायों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग की अपर सचिव ज्योत्सना सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निकायों के पदाधिकारियों को सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है. बताया गया कि अभियान की कोशिश है कि शहरी नागरिक जल जनित और वेक्टर जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता को एक सचेत, प्रबुद्ध एवं प्रभावी विकल्प बनाएं तथा शहरी प्रशासन डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक सफाई और उसे बढ़ावा देने वाले उपायों पर ध्यान केंद्रित करें. अभियान में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने, बेहतर और स्थायी स्वच्छता संबंधी अभ्यास लागू करने और माॅनसून के दौरान होनेवाले दुष्प्रभाव को कम करने के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने को लेकर तत्काल सामूहिक और अंतर क्षेत्रीय प्रयासों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है.

रांची में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की विशेष पहल

इधर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने इस अभियान को सफल बनाने और नागरिकों को सफाई की मदद से स्वस्थ रखने की दिशा में कई जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच राजधानी के 50 महत्वपूर्ण स्थानों पर वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड और पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को जल और वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं. साथ ही सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के महत्वपूर्ण उद्देश्यों को लोगों को बताया जा रहा है. इधर, सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं कमांड सेंटर से शहर के हर क्षेत्र में कचरा और जल जमाव की लाइव मॉनीटरिंग करते हुए रांची नगर निगम को सूचित किया जा रहा है. इसके साथ ही रांची नगर निगम की 300 से ज्यादा कचरा उठानेवाले वाहनों की लाइव निगरानी की जा रही है, जिससे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में मदद मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel