रांची (विशेष संवाददाता). बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) अंतर्गत एक्सटेंशन एजुकेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर की नियुक्ति सहित जोनल रिसर्च सेंटर दुमका, दारीसाई व चियांकी में एसोसिएट डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है. बीएयू ने इसके लिए प्रशासनिक कारण बताया है. विवि ने पांच अक्तूबर 2024 को नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन जारी किया था. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
यंग प्रोफेशनल की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू पांच अप्रैल को
इधर बिरसा कृषि विवि में शोध परियोजना पर कार्य करने के लिए यंग प्रोफेशनल रखे जा रहे हैं. इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू पांच अप्रैल 2025 को लिया जायेगा. प्रथम चरण में छह माह की नियुक्ति व बेहतर कार्य होने पर अवधि विस्तार की शर्त पर नियुक्त अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 42 हजार रुपये मिलेंगे. अभ्यर्थी की उम्र एक अगस्त 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. विवि प्रशासन ने पूर्व में भी नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की थी. लेकिन, कुछ कारणों से इसे रोक दिया गया था.
असिस्टेंट कंप्ट्रोलर के लिए इंटरव्यू 21 मार्च को
इधर, विवि में असिस्टेंट कंप्ट्रोलर (वित्त) में एक पद पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की तिथि 21 मार्च निर्धारित की गयी है. इस पद के लिए दो आवेदक का आवेदन रद्द कर दिया गया है. इनमें दिलीप कुमार भट्ट का आवेदन 10 वर्ष का अनुभव नहीं रहने तथा वीरेंद्र कुमार मेहता का आवेदन उम्रसीमा अधिक रहने के कारण रद्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है