रांची (प्रमुख संवाददाता). खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान बेचने वाले किसानों को छह माह बीतने के बाद भी सरकार की ओर से पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर पलामू जिला के किसानों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर 15 दिनों के अंदर एकमुश्त राशि भुगतान कराने की गुहार लगायी है. पत्र में किसानों ने कहा है कि अगर 15 दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई तो किसान राजभवन के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. सीएम को लिखे पत्र में डेढ़ दर्जन से ज्यादा किसानों ने हस्ताक्षर कर कहा है कि उन्होंने सरकारी दर पर धान की बिक्री की है. सरकार की ओर से यह कह कर धान की खरीद की गयी थी कि 24 घंटे के अंदर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन छह माह का समय बीतने के बाद भी अब तक किसानों को पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है. किसानों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है. सरकार को धान बेच कर किसान कर्ज में डूब गये हैं. किसान अपनी जरूरत पूरा करने के लिए साहूकारों से कर्ज लेने को विवश हैं. एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने, साहूकारों के चंगुल से बचने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ किसानों को झांसा में रख कर साहूकारों के कर्ज तले डूबने को विवश कर रही है. किसानों का कहना है कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी सरकार कार्य 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने का प्रावधान है. इसके बावजूद किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. पत्र में प्रियरंजन सिंह, अशोक कुमार मेहता, अरविंद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सीता राम महेता, रवींद्र प्रसाद, राजेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, शिवपूजन मेहता, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह समेत कई किसानों ने हस्ताक्षर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है