रांची. इंद्रपुरी रोड नंबर छह निवासी रजत दिव्यांशु ने चार पहिया वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ धक्का मारकर घायल करने के आरोप में शुक्रवार को लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह बाइक से टैगोर हिल रोड जा रहे थे. इसी दौरान दीनदयाल नगर के पास उसे चार पहिया वाहन के चालक ने धक्का मार दिया. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इस कारण कार चालक ने साथ ले जाकर इलाज कराने का आश्वासन दिया. कार में बैठने के बाद जब घायल युवक ने कहा कि उसकी हड्डी टूट गयी है, तब उसे चालक ने कार से उतार दिया और कहा कि मैं तुम्हें रिक्शा से भेज देता हूं और खुद पीछे से आ रहा हूं. जब घायल युवक ने रिक्शा से जाने से इंकार कर दिया, तब शिकायतकर्ता को चालक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकला. बाद में जब पुलिस ने कार चालक को लालपुर थाना बुलाया, तब उसने इलाज खर्च के लिए 30 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. इसके बाद कार चालक थाना से चला गया. जब शिकायतकर्ता युवक ने फोन कर उससे पैसे मांगे, तब कार चालक ने पैसे देने के बजाय उसे धमकी दी. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है