रांची (वरीय संवाददाता). दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन करेगा. यह कार्यक्रम अटारी पटना जिला कृषि कार्यालय रांची के सहयोग से होगा.
केवीके प्रमुख डॉ अजीत कुमार सिंह के अनुसार इस अभियान के तहत रांची जिले के 135 गांवों में ग्राम स्तर पर किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए केवीके ने तीन टीम गठित की है. इसमें वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रगतिशील किसान भी शामिल हैं. प्रतिदिन प्रत्येक टीम द्वारा तीन-तीन गांवों में भ्रमण कर किसानों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को प्रति हेक्टेयर उत्पादन में वृद्धि के लिए उन्नत बीज, आधुनिक तकनीकें, वैज्ञानिक खेती, जैविक खेती, जल संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, और फसल विविधीकरण जैसे विषयों पर जागरूक किया जायेगा. टीम में डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ भारत महतो, डॉ नेहा राजन, डॉ विशाखा सिंह, डॉ रवींद्र सिंह को रखा गया है.झारखंड मत्स्य महोत्सव आज होटवार में
रांची. झारखंड मत्स्य महोत्सव का आयोजन गुरुवार को होटवार स्थित टाना भगत इंडोर स्टे़डियम में होगा. इसमें प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के तहत गठित 77 मत्स्य सहकारी समितियों को दो-दो लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा. समारोह की मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होंगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संजय सेठ और स्थानीय विधायक सुरेश कुमार बैठा को भी आमंत्रित किया गया है. मौके पर विभागीय सचिव अबु बक्कर सिद्दीख और निदेशक एचएन द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है