24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सालाना आय आठ लाख से कम, तो बच्चे को मिलेगी बीटेक और MBA की मुफ्त शिक्षा, AICTE लाने जा रहा है ये खास स्कीम

एआइसीटीइ लेकर आयी है ट्यूशन फ्री वेवर स्कीम. मान्यता प्राप्त कॉलेजों में होगा लागू. नामांकन कमेटी बनेगी

tuition fee waiver scheme jharkhand रांची : अगर आपकी सालाना आय आठ लाख रुपये से कम है और आप अपने बच्चे को बीटेक या एमबीए की शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो सशर्त अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं. एआइसीटीइ यानी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद सालाना आठ लाख रुपये से कम कमानेवाले अभिभावकों के बच्चों को बीटेक, एमबीए, एमसीए और डिप्लोमा कोर्सों में नि:शुल्क पढ़ाई की स्कीम लेकर आयी है. इसे ट्यूशन फ्री वेवर स्कीम नाम दिया गया है. नियम के तहत तकनीकी संस्थानों के साथ-साथ मैनेजमेंट संस्थानों में पांच प्रतिशत सीटों पर नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी.

एआइसीटीइ लेकर आयी है ट्यूशन फ्री वेवर स्कीम
सिर्फ ट्यूशन फीस नि:शुल्क, बाकी खर्च उठाने होंगे

नये नियम के तहत तकनीकी और मैनेजमेंट संस्थानों (पीजीडीएम/पीजीसीएम) में सिर्फ ट्यूशन फीस नहीं लगेगी, लेकिन विद्यार्थी अगर हॉस्टल व अन्य सुविधा लेना चाहे, तो उन्हें स्वयं खर्च करने होंगे. परीक्षा फॉर्म, शुल्क आदि खर्च करने होंगे. हालांकि परिषद की इस योजना से एक विद्यार्थी को दो से छह लाख रुपये तक की बचत हो सकेगी.

मान्यता प्राप्त कॉलेजों में होगा लागू

परिषद के सदस्य सचिव डॉ राजीव कुमार के अनुसार ट्यूशन फीस में छूट योजना का लाभ देने के लिए अभिभावकों की सालाना आय की सीमा छह लाख से बढ़ा कर आठ लाख रुपये कर दी गयी है. यह नियम एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त सभी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और टेक्निकल कॉलेजों पर लागू होगा.

नामांकन कमेटी बनेगी

पांच प्रतिशत सीट पर नामांकन के लिए संबंधित संस्थान में कमेटी बनायी जायेगी. अलग से कैटेगरी वाइज मेरिट के आधार पर सारी शर्तों को पूरा करनेवालों का ही नामांकन हो सकेगा. अगर किसी कैटेगरी में सीट खाली रहती है, तो उसे अन्य कैटेगरी से नहीं भरना होगा. सभी संस्थानों को वेबसाइट पर इस योजना की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा नामांकन लेने के बाद इसकी सूची संबंधित संस्थान को एआइसीटीइ पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel