26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली से रांची आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को क्यों किया दिल्ली डायवर्ट, जानें वजह

Air India Express News: दिल्ली एयरपोर्ट से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. बोइंग 737 मैक्स 8 (Boeing 737 MAX 8) को 16 जून को शाम 4:25 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरना था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग का समय 6:20 बजे था, लेकिन दिल्ली से विमान ने 7:56 बजे उड़ान भरी और विमान में तकनीकी खामी की वजह से उसे वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया.

Air India Express News: दिल्ली से रांची आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. सोमवार 16 जून को एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट दिल्ली से रांची आ रही थी. विमान को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम को 6:20 बजे लैंड करना था. लेकिन, को वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

‘इंस्पेक्शन और क्लियरेंस के बाद विमान का परिचालन जारी’

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने के बाद हमारा एक विमान दिल्ली लौट आया. संदिग्ध तकनीकी कारणों की वजह से ऐसा करना पड़ा. इंस्पेक्शन और क्लियरेंस के बाद विमान का परिचालन जारी रहा.

4:25 बजे की बजाय 7:56 बजे दिल्ली से उड़ा था विमान

बोइंग 737 मैक्स 8 (Boeing 737 MAX 8) को 16 जून को शाम 4:25 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरना था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग का समय 6:20 बजे था, लेकिन दिल्ली से विमान ने 7:56 बजे उड़ान भरी और विमान में तकनीकी खामी की वजह से उसे वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें

साहिबगंज के बोरियो में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, शिकायत करने वाले को जान से मारने की धमकी

विकसित कृषि संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाए किसान मोर्चा, बोले बाबूलाल मरांडी

इंतजार खत्म, झारखंड के साथ बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगा मानसून

Maiya Samman Yojana: हेमंत सोरेन की 2500 रुपए की सौगात से वंचित 10 हजार से अधिक युवतियां काट रहीं अंचल कार्यालय के चक्कर

Indian Railways News: रांची से पटना जाने वालों की हो गयी बल्ले-बल्ले, समय बचेगा, होंगे इतने फायदे

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel