रांची. आजसू पार्टी ने रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के निरस्त हो जाने पर उन्हें बधाई दी है. साथ ही उन्हें समर्थन करनेवालोंं के प्रति आभार व्यक्त किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि निर्मला भगत ने जिप अध्यक्ष के रूप में अपनी कार्यशैली और नीतियोंं से एक अलग पहचान बनायी है, जिसपर ज्यादातर सदस्योंं ने अपना भरोसा जताया है. निर्मला भगत आजसू पार्टी की केंद्रीय महासचिव हैं और झारखंड आंदोलनकारी व सरना धर्म गुरु रहे स्वर्गीय वीरेंद्र भगत की पत्नी हैं. अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में 65 मतदाताओंं में से मात्र आठ लोग ही उपस्थित हुए, जिससे कोरम पूरा नहीं हो पाया और प्रस्ताव निरस्त हो गया. झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने भी निर्मला भगत को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि श्रीमती भगत बेहतर काम कर रही हैं और कहा है कि जिला परिषद को भ्रष्टाचार का अखाड़ा बनाने को लालायित लोगोंं को शिकस्त मिली है. पार्टी के दीपक महतो, चिंटू मिश्रा, बनमाली मंडल, नईम अंसारी, परवाज खान, ज्ञान सिन्हा, कुमोद वर्मा आदि नेताओंं ने भी बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है